A
Hindi News पैसा गैजेट जून में भी उपभोक्‍ताओं ने छोड़ा वोडाफोन-आइडिया का साथ, जियो ने जोड़े 82.6 लाख नए ग्राहक

जून में भी उपभोक्‍ताओं ने छोड़ा वोडाफोन-आइडिया का साथ, जियो ने जोड़े 82.6 लाख नए ग्राहक

38.34 करोड़ यूजर्स के साथ वोडाफोन आइडिया अब भी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुई है।

Jio adds 82.6 lakh users- India TV Paisa Image Source : JIO ADDS 82.6 LAKH USERS Jio adds 82.6 lakh users

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के हालिया आंकड़े के मुताबिक जून में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उपभोक्‍ताओं की संख्या में संयुक्त रूप से 41.75 लाख की कमी दर्ज की गई। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने इस महीने में 82.6 लाख नए यूजर्स जोड़े।

38.34 करोड़ यूजर्स के साथ वोडाफोन आइडिया अब भी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी हुई है। वहीं, 33.12 करोड़ यूजर्स के साथ जियो दूसरे एवं 32.03 करोड़ यूजर्स के साथ भारती एयरटेल तीसरे स्थान पर बनी रही। वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 41.45 लाख यूजर्स गंवाए, जबकि भारती एयरटेल को 29,883 ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा।

ट्राई के आंकड़े के मुताबिक जून में जियो इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 82.68 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो मई के 81.80 लाख के आंकड़े से अधिक है। दूसरी ओर तमाम वित्तीय एवं परिचालन संबंधी दिक्कतों के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के यूजर्स की संख्या में जून में वृद्धि दर्ज की गई। जून में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में 2.66 लाख का इजाफा दर्ज किया गया। 

Latest Business News