A
Hindi News पैसा गैजेट साउंड वन ने लॉन्‍च किया वी9 ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन, इसकी रेंज है 33 फुट तक

साउंड वन ने लॉन्‍च किया वी9 ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन, इसकी रेंज है 33 फुट तक

बिल्ट-इन रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी इसे दो से तीन घंटों में चार्ज कर देती है, जिससे यह आठ घंटों का प्लेबैक और 30 घंटे तक का स्टैंडबाई बैक-अप देती है।

SOUND ONE LAUNCHES V9 BLUETOOTH WIRELESS HEADPHONES - India TV Paisa Image Source : SOUND ONE LAUNCHES V9 BLU SOUND ONE LAUNCHES V9 BLUETOOTH WIRELESS HEADPHONES

नई दिल्ली। हांगकांग की कंपनी साउंड वन ने भारतीय बाजार में वी9 ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन माइक के साथ उतारा है। इसमें एडवांस्ड ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिसकी मदद से इसकी वायरलेस रेंज जबरदस्त 33 फुट तक हो जाती है। इसकी कीमत 3,490 रुपए है।

कंपनी ने कहा कि इसमें उपयोग की गई बिल्ट-इन रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी इसे दो से तीन घंटों में चार्ज कर देती है, जिससे यह आठ घंटों का प्लेबैक और 30 घंटे तक का स्टैंडबाई बैक-अप देती है।

कंपनी ने कहा कि इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और इन-लाइन कंट्रोल स्ट्रीमिंग म्यूजिक और फोन कॉल का जवाब देने के लिए हैंड-फ्री सॉल्यूशन है। साउंड वन वी9 ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन लगभग सभी ब्लूटूथ युक्त डिवाइसेज जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, पर्सनल कम्‍प्यूटर, टैबलेट आदि से जुड़ जाता है।

कंपनी ने कहा कि इसे वायर्ड हेडसेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके साथ 1.5 मीटर ऑडियो केबल दी गई है, जिसकी मदद से आप बैटरी का उपयोग किए बिना म्यूजिक सुन सकते हैं।

Latest Business News