सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook जल्द ही अमेरिका में अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ‘ऑर्डर फूड’ का एक नया ऑप्शन शुरू करने जा रही है। जिसके जरिये यूजर्स इसके एप से सीधे फूड ऑर्डर कर सकेंगे। इस नए फीचर के बाद यूजर्स को रेस्टॉरेंट की विशेष एप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फेसबुक ने यह स्पष्ट किया है कि ‘ऑर्डर फूड’ ऑप्शन अक्टूबर में स्लाइस और डिलेवरी डॉट कॉम के साथ किए गए समझौते का ही परिणाम है और रेस्टॉरेंट फेसबुक पेजेस के जरिये फूड ऑर्डर किया जा सकेगा।
Latest Business News