A
Hindi News पैसा गैजेट SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए अपने स्‍मार्टफोन के दाम, सस्‍ते हुए एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम

SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए अपने स्‍मार्टफोन के दाम, सस्‍ते हुए एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम

सोनी इंडिया (SONY) ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड-5 प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमतों में 21 फीसदी यानी 10,000 रुपए तक की भारी कटौती की है।

SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए अपने स्‍मार्टफोन के दाम, सस्‍ते हुए एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम- India TV Paisa SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए अपने स्‍मार्टफोन के दाम, सस्‍ते हुए एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम

नई दिल्ली। सोनी इंडिया (SONY) ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड-5 प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमतों में 21 फीसदी तक की भारी कटौती की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इन फोन की कीमतों में कमी एक सितंबर से प्रभावी हो चुकी है। सोनी एक्सपीरिया एक्स की कीमत अब घटकर 38,990 रुपए हो गई है। कंपनी ने इस फोन को मई में बाजार में पेश किया था, उस समय इसकी कीमत 48,990 रुपए थी। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 10,000 रुपए (21 फीसदी) की कमी की है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अपने एक्‍सपीरिया जेड-5 प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपए (14 फीसदी) घटाकर 47,990 रुपए कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अक्‍टूबर 2015 में लॉन्‍च किया था, तब इसकी कीमत 55,990 रुपए थी।

Sony Xperia XA Ultra 25 जुलाई को होगा लॉन्च, सेल्फी क्लिक करने के लिए है 16MP का फ्रंट कैमरा

सोनी एक्सपीरिया एक्स के फीचर्स

सोनी Xperia एक्स में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में एलईडी फ्लैश सहित 23 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 32 इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। ये सिंगल और डुअल सिम दोनो वेरिएंट में उपलब्ध है।

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के ये बेस्ट स्मार्टफोन

SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

 एक्‍सपीरिया जेड-5 के फीचर्स

एक्सपीरिया जेड 5 में 5.2—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी (1920X1080 पिक्सल) है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट है। इसमें 64​बिट्स का ऑक्‍टोकोर प्रोसेसर है। फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 23—मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। डाटा और कनेक्टिविटी के​ लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस व एनएफसी भी शामिल है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News