सोनी ने भारत में लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन, एक्सपीरिया एक्स डुअल और एक्सए डुअल
Japanese electronic company Sony Xperia launches new smartphones X Dual and XA dual
नई दिल्ली। जापान की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी सोनी ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये xperia सीरीज के X डुअल और एक्सपिरिया XA डुअल स्मार्टफोन हैं। X डुअल की कीमत 48,000 रुपए और XA डुअल की कीमत 20,990 रुपए रखी गई है। X डुअल भारत में 7 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि कंपनी के मुताबिक XA डुअल के लिए ग्राहकों को जून के तीसरे हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। X डुअल व्हाइट, ग्रेफाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
सोनी ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ट्रेड शो MWC 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी दावा करती रही है कि एक्सपीरिया एक्स सीरीज के नए स्मार्टफोन सोनी के मोबाइल ब्रैंड विजन को पेश करते हैं।
सोनी एक्सपीरिया X डुअल के फीचर्स
- सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
- फोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी रैम है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इसमें 32 जीबी की इन्बिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह फोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- इस हैंडसेट में 2620एमएएच पावर की बैटरी है।
तस्वीरों में देखिए बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के ये बेस्ट स्मार्टफोन
SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA
सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल के फीचर्स
- सोनी एक्सपीरिया XA डुअल में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- फोन में 64 बिट मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है।
- इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में 2300एमएएच पावर की बैटरी है।
- इसके डायमेंशन 143.6×66.8×7.9 मिलीमीटर और वज़न 138 ग्राम है।
यह भी पढ़ें- सोनी ने लॉन्च किया Xperia XA Ultra, सेल्फी क्लिक करने के लिए है 16MP का कैमरा
यह भी पढ़ें- ग्रीनडस्ट पर शुुरू हुई Xiaomi रेडमी नोट 3 और YU यूफोरिया की सेल, मिल रहा है भारी डिस्काउंट