Sony ने iPhone की टक्कर में पेश किया एक्सपीरिया XZ, कैमरा क्वालिटी है जबर्दस्त
भारत में iPhone की बिक्री शुरू होने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली। भारत में iPhone 7 की बिक्री शुरू होने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जिसमें 3 सेंसर दिए गए हैं। फोन की कीमत 51,990 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत यह 49,990 में मिलेगा। फोन की बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी प्रीबुकिंग 1 अक्टूबर से ईकॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू होगी।
स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 8,990 रुपये का Sony SWR30 स्मार्टबैंड मुफ्त मिलेगा।
SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए अपने स्मार्टफोन के दाम, सस्ते हुए एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम
तस्वीरों में देखिए बेस्ट गेमिंग फोन
Gaming Phone
कैमरा है खास
- Sony एक्सपीरिया एक्सज़ेड की सबसे अहम खासियत 3 सेंसर से लैस रियर कैमरा है।
- इसका सीएमओएस सेंसर फ्रेम में ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक और प्रिडिक्ट करेगा, ताकि ब्लर शॉट आने की संभावना कम हो जाए।
- लेज़र ऑटोफोकस सेंसर ऑब्जेक्ट पर फोकस सही तरह से लॉक करने में मदद करता है, खासकर कम रोशनी वाली परिस्थितियों में।
- आरजीबीसी-एआर सेंसर का काम सटीक कलर रिप्रोडक्शन देने का है।
- 6 एलीमेंट वाला एफ/ 2.0 सोनी जी लेंस और एक 23 मेगापिक्सल का एक्समोर आरएस सेंसर दिया गया है।
Sony Xperia XA Dual भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 20,990 रुपए
ये हैं इस फोन की खासियतें
- Sony का यह फोन पूरी तरह से वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट है। इसे आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला है।
- फोन में 5.2 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है।
- Sony एक्सपीरिया एक्सज़ेड के हाइब्रिड डुअल सिम वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया है।
- 4G VOLTE सपोर्ट वाले इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने वाले सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड में 3 जीबी का रैम दिया गया है।
- पावर देने के लिए मौजूद है 2900 एमएएच की बैटरी। यह फोन क्विक चार्जर के साथ आता है।