A
Hindi News पैसा गैजेट सोनी ने Mobile World Congress 2017 में लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन, ये हैं इनकी स्‍पेसिफिकेशंस

सोनी ने Mobile World Congress 2017 में लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन, ये हैं इनकी स्‍पेसिफिकेशंस

बार्सिलोना में चल रहे MWC 2017 में जापान की कंपनी सोनी ने धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने यहां एक्‍सपीरिया सीरीज के नए स्‍मार्टफोन की श्रंखला पेश की है।

सोनी ने Mobile World Congress 2017 में लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन, ये हैं इनकी स्‍पेसिफिकेशंस- India TV Paisa सोनी ने Mobile World Congress 2017 में लॉन्‍च किए 4 स्‍मार्टफोन, ये हैं इनकी स्‍पेसिफिकेशंस

नई दिल्‍ली। बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में जापान की टेक्‍नोलॉजी कंपनी सोनी ने धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने यहां एक्‍सपीरिया सीरीज के नए स्‍मार्टफोन की श्रंखला पेश की है।

कंपनी ने यहां पर एक्सपीरिया एक्सए1, एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा, एक्सज़ेड प्रीमियम और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड प्रीमियम

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में 5.5 इंच का टाइल्‍युमिनस एचडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजोल्‍यूशन 4के यानि कि 2160 x 3840 पिक्‍सल का है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 3230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेड

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस में 5.2 इंच का ट्राइलुमिनस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी 2900 एमएएच की है।

एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा

एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा में बड़ी स्‍क्रीन दी गई है। इसमें 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल का है। फोन में 4 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्‍प हैं। इसमें 23 मेगापिक्सल एक्समॉर आरएस इमेज सेंसर वाला रियर कैमरा है। वहीं सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सए1

इसमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 2300 एमएएच की बैटरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बाकी स्‍पेसिफिकेशंस एक्सीरिया ए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन जैसी ही हैं। दोनों स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और गोल्ड कलर में मिलेगा।

Latest Business News