मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4G सर्विस को सपोर्ट करेंगे ये फोन, कीमत 10000 रुपए से कम
Here is the list of 5 smartphones which supports Reliance Jio 4G services. All these smartphones are under the range of 10,000 rupees
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की 4G सर्विस का इंतजार खत्म हो चुका है। रिलायंस जीयो अपनी 4जी सर्विस के साथ दे रही है। वोएलटीई के माध्यम से आप अपने फोन पर इंटरनेट की मदद से हाईडेफिनेशन कॉल कर सकेंगे। इसके लिए जरूरी है कि आपका फोन भी वोएलटीई सपोर्ट करे। बाजार में इस समय मौजूद अधिकतर फोन में यह तकनीक नहीं है। यही ध्यान में रखते हुए हम आज आपके लिए लेकर आए हैं 10 हजार से सस्ते 5 ऐसे फोन जो वोएलटीई तकनीक से भी लैस हैं।
1. सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5
सैमसेंग गैलेक्सी ऑन5 डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन है। इसका 5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8जीबी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 की कीमत 8,990 रुपए है।
2. इंटेक्स एक्वा एस 2
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले स्क्रीन है जिसका रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज मीडियाटेक 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा. जा सकत है। इंटेक्स एक्वा एस 2 में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए 10 हजार से सस्ते 5 स्मार्टफोन जो है वोएलटीई तकनीक से लैस
smartphones supporting reliance 4g
3. मोटोरोला मोटो जी 3 जेनरेशन
मोटोरोला मोटो जी 3 जेनरेशन 4जी स्मारटफोन है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर आधारित है। इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दि है। इसमें 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
4. श्याओमि रेडमी नोट 3
श्याओमि रेडमी नोट 3 अभी हल ही में ही लॉन्च किया गया है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर प्रोसेसर है। भरतीय बाजार में फोन 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आपको 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी में 3जीबी रैम संस्करण में उपलब्ध है। इस फोन में भी वोएलटीई सेवा उपलब्ध है। फोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। श्याओमि रेडमी नोट 3 में 16-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन को फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।
5. लाइफ फ्लेम 1
लाइफ फ्लेम 1 4जी वोएलटीई की सुविधा के साथ आता हैं। इस फोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इस फोन में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Source: BGR
यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो को बड़ी राहत, नहीं रद्द होगा 4G लाइससेंस
यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो की 4G सर्विस दिसंबर तक आएगी पूरे देश में: UBS