Just Wait: स्मार्टफोन के हैं दीवाने तो करें बस थोड़ा इंतजार, 2016 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 फोन
2016 में लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन की लिस्ट बड़ी है। कई कंपनियों ने 2016 के लिए अपने प्लांस रिवील कर दिए हैं।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन और गैजेट्स के शौकीनों के लिए साल 2016 बेहद खास होने जा रहा है। इस साल टेलिकॉम कंपनियों का पूरा फोकस 4जी पर होगा। वहीं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी 4जी को ध्यान में रखते हुए अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगी। कई कंपनियों ने 2016 के लिए अपने प्लांस रिवील कर दिए हैं, वहीं कुछ कंपनियां प्रॉडक्ट लॉन्चिंग के साथ ही कस्टर्स को सरप्राइज करेंगी। 2016 में लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन की लिस्ट बड़ी है। लेकिन इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रही है, जिनपर इस साल टेक फ्रेंडली लोगों की नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें- ‘Make in UP’: चाइनीज कंपनी विवो ग्रेटर नोएडा में लगाएगी अपना प्लांट, हर महीने बनेंगे 10 लाख फोन
एप्पल आईफोन 7
दिवाली के मौके पर आईफोन 6एस और 6एस प्लस लॉन्च करने के बाद अब सभी की निगाहें आईफोन 7 पर है। उम्मीद की जा रही है कि एप्पल आईफोन-7 आईफोन 6एस से काफी अलग होगा। हालही में आई रिपोर्ट के मुताबिक नए मॉडल में लिक्विड मेटल और ग्लास का कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि एप्पल नए मॉडल को पतला बनाने के लिए 3.5 एमएम हैडफोन जैक और होम बटन हटा दे। साथ इसकी बॉडी वाटर प्रूफ भी हो सकती है। एप्पल आईफोन-7 और आईफन-7 एस को सितंबर में लॉन्च कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Smart Shopping: नया मोबाइल खरीदने से पहले जानें रिफर्बिश्ड और अनबॉक्स प्रोडक्ट का मतलब
तस्वीरों में देखिए इन स्मार्टफोन्स को
upcoming phones in 2016
सैमसंग गैलेक्सी एस 7
सैमसंग गैलेक्सी एस 7 की फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें कई बड़े बदलाव हो सकते हैं साथ ही इसका एज वेरिएंट भी पेश हो सकता है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें क्वॉड रेजोल्यूशन डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64जीबी की स्टोरेज, एंड्रॉयड 6 मार्शमेलो, यूएसबी पोर्ट सी, आईरीस स्कैनर, फास्ट चार्जिंग तकनीक जैसे फीचर्स होंगे।
शाओमि एमआई 5
चीनी मोबाइल फोन निर्माता शाओमि के एमआई 5 को लेकर टेक प्रमियों में काफी उत्सुक्ता है। इस मोबाइल फोन की लीक इमेजेज के चलते फोन को लेकर लगने वाले कयास और भी तेज हो गए हैं। माना जा रहा है कि इस फोन में 5.2 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 4, 20 मेगापिक्सल फ्लैश सहित और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 3000 mAh की बैटरी, एंड्रॉयड 6 मार्शमेलो आदि फीचर्स होगें।
गूगल नेक्सस 6
गूगल की नेक्सस सीरीज के फोन नेक्सस-6 का 2016 वर्जन पहले से और भी स्मार्ट माना जा रहा है। 2015 की तरह इसे भी चीनी कंपनी हुवावे ही तैयार करेगी। माना जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड एन सोफ्टवेयर होगा। इसमें स्नैपड्रैगन820 चिपसेट होगा। इस फोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 होगा। जो इसे पावरफुल के साथ ही एनर्जी एफिशिएंट बनाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यह फोन 2016 के अक्टूबर में दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च होंगा।
वनप्लस 3
साल 2015 में वनप्लस काफी चर्चा में रहा है जिसमें दो स्मार्टफोन, ईयरफोन और काफी एक्सेसरीज पेश की थी। कयास लगाए जा रहे हैं इसमें फुल एचडी डिस्प्ले होगा। साथ ही और भी फीचर्स के साथ वन प्लस 3 को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही संभावना है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिप लगी हो। इसके साथ ही इसमें भी नेक्सस 6 की तरह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 होगा।