A
Hindi News पैसा गैजेट यह है दुनिया का पहला 5जी जिला, यहां शुरू किया 5जी नेटवर्क ने काम करना

यह है दुनिया का पहला 5जी जिला, यहां शुरू किया 5जी नेटवर्क ने काम करना

शंघाई के उप-महापौर वू किंग ने हुवावे के मेट एक्स स्मार्टफोन से सबसे पहले 5जी वीडिया कॉल किया। यह हुवावे का पहला फोल्डेबल 5जी फोन है।

5G Network- India TV Paisa Image Source : 5G NETWORK 5G Network

शंघाई। चीन के शंघाई स्थित होंगकू दुनिया का पहला 5जी कवरेज और ब्रांडबैंड गीगाबाइट नेटवर्क वाला जिला बन गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर चाइना मोबाइल के सहयोग से यहां 5जी नेटवर्क का परीक्षण सफलता पूर्वक पूरा किया गया है।

चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार शंघाई के होंगकू जिले में शनिवार को 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू हुआ, जहां पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए तीन महीने पहले 5जी आधार स्‍टेशन स्‍थापित किए गए थे।

शंघाई के उप-महापौर वू किंग ने हुवावे के मेट एक्‍स स्‍मार्टफोन से सबसे पहले 5जी वीडिया कॉल किया। यह हुवावे का पहला फोल्‍डेबल 5जी फोन है।

टेलीकॉम व इंडस्‍ट्री रेगूलेटर शंघाई म्‍यूनिसिपल इकोनॉमिक एंड इंफोर्मेटाइजेशन कमीशन के डिप्‍टी डायरेक्‍टर झांग जियामिंग ने कहा कि नगर में इस साल के अंत तक 5जी नेटवर्क के 10,000 स्‍टेशन स्‍थापित किए जाने का लक्ष्‍य है और 2021 तक 5जी आधार स्‍टेशनों की संख्‍या 30,000 से अधिक होगी।  

Latest Business News