A
Hindi News पैसा गैजेट आज लॉन्‍च होने वाला है Samsung Galaxy Note 8 स्‍मार्टफोन, यहां देखिए इसकी Live लॉन्चिंग

आज लॉन्‍च होने वाला है Samsung Galaxy Note 8 स्‍मार्टफोन, यहां देखिए इसकी Live लॉन्चिंग

आप सैमसंग की ऑफिशियल साइट या यहां क्लिक कर Samsung Galaxy Note 8 के लॉन्‍च ईवेंट की Live स्‍ट्रीमिंग देख सकते हैं।

आज लॉन्‍च होने वाला है Samsung Galaxy Note 8 स्‍मार्टफोन, यहां देखिए इसकी Live लॉन्चिंग- India TV Paisa आज लॉन्‍च होने वाला है Samsung Galaxy Note 8 स्‍मार्टफोन, यहां देखिए इसकी Live लॉन्चिंग

नई दिल्‍ली। सैमसंग के लेटेस्‍ट फोन Galaxy Note 8 का भारत में इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। कंपनी आज नई दिल्‍ली में इस नए स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी। आपको बता दें कि आज ही अमेरिका में Apple ईवेंट आयोजित किया गया है, जिसमें iPhone 8 लॉन्‍च किया जाएगा। सैमसंग द्वारा इसके लिए 12 सितंबर को नई दिल्‍ली में दोपहर 12.30 बजे से खास ईवेंट आयोजित किया जाएगा। आप सैमसंग की ऑफिशियल साइट या यहां क्लिक कर इस ईवेंट की लाइव स्‍ट्रीमिंग देख सकते हैं। आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले महीने Galaxy Note 8 का ग्‍लोबल लॉन्‍च किया था। जिसके बाद से भारत में इस फोन को लेकर इंतजार शुरू हो गया था। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसकी घोषणा सैमसंग लॉन्‍चिंग ईवेंट के अवसर पर ही की जाएगी।

देखिए सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 की लॉन्चिंग

We are live from the India launch of the #GalaxyNote8. Join us and find out what it means to #DoBiggerThings. https://t.co/mXa3TkLUjB

— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) September 12, 2017

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 8 और iPhone X खरीदारों के लिए अच्‍छी खबर, 15 सितंबर से शुरू होगी इनकी प्री-बुकिंग

शुरू हो चुकी है Samsung Galaxy Note 8 की प्री-रजिस्‍ट्रेशन

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी के सबसे नए मॉडल Samsung Galaxy Note 8 का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है क्योंकि कंपनी ने भारत में इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। रिलायंस जियो ने जिस तरह से प्री बुकिंग से पहले जियो फोन के लिए ग्राहकों की रजिस्ट्रेशन की थी उसी तरह सैमसंग इंडिया ने भी Samsung Galaxy Note 8 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। अगर आप भी Samsung Galaxy Note 8  के लिए प्री-रजिस्‍ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy Note 8 के लिए रजिस्टर होने के लिए आपको सबसे पहले सैमसंग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा, वेबसाइट के होम पेज पर प्री रजिस्ट्रेशन का टैब दिया हुआ है जिसपर आपको क्लिक करना है। टैब पर क्लिक करने के बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और पिन कोड भरना है। इसके बाद सैमसंग की प्राइवेसी पॉलिसी को मानने के लिए दिए गए बॉक्स में क्लिक करना है और बाद में एक अन्य बॉक्स पर भी किल्क करना है जहां लिखा हुआ है कि भविष्य में आप सैमसंग की तरफ से भेजे जाने वाले कम्युनिकेशन पाने के हकदार होंगे, इसके बाद नीचे दिए गए कोड को भरना है और रजिस्टर के टैब पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद आप Samsung Galaxy Note 8 के लिए रजिस्टर हो जाएंगे और कंपनी आपसे संपर्क कर सकती है।

यह है ऑनलाइन फार्म

Samsung Galaxy Note 8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन में 6.3-इंच की एक सुपर AMLOED कवर्ड ग्लास एज डिसप्ले QHD रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है, और इसका एस्पैक्ट रेश्यो 18.5:9 मौजूद है, इस फोन में गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन में 64-बिट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। 64GB के अलावा यह फोन 28GB और 256GB स्टोरेज में भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Note 8 में 12MP का वाइड एंगल कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ और एक 12MP का Telephoto लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ लगा हुआ है। इसके अलावा दोनों ही कैमरा सेंसर 2X ऑप्टिकल जूम क्षमता से लैस हैं। और इसके 10X डिजिटल जूम भी दिया गया है।

Latest Business News