नई दिल्ली। जापानी के प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सैन्यो ने अपनी नई टीवी सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली 4K स्मार्ट TV सीरीज पेश की है। जिसके तहत कंपनी ने दो 4K स्मार्ट TV लॉन्च किए हैं। इनमें से सैन्यो XT-49S8200U की कीमत 64,990 रुपए और सैन्यो XT-55S8200U की कीमत 76,990 रुपए है। कंपनी ने इन टीवी को भारत में ऑनलाइन मार्केट के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों ही टीवी फ्लिपकार्ट व अमेजन पर एक्सक्लूजिव बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सैन्यो इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इन दोनों टीवी की खरीदी पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है, जिसके बाद सैन्यो XT-49S8200U को 48,990 रुपए और सैन्यो XT-55S8200U को 58,990 रुपए में मिलेंगे। ऑफर केवल 6 दिसंबर यानी आज से लेकर 8 दिसंबर तक ही मान्य है।
टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इनमें से एक टीवी 49 इंच और दूसरा 55 इंच के साइज के साथ है। इनका स्क्रीन रिजोल्यूशन 3840x 2160 पिक्सल है। जिसके साथ इसमें HDR और MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये बेहतर वाइड व्यूविंग एक्सपीरियंस के साथ हैं जिसमें यूजर्स को डिटेल्ड व क्लेरिटी के साथ पिक्चर्स देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल कोर CPU व क्वाड-कोर GPU है।
वहीं बेहतर ऑडियो साउंड के लिए इसमें डॉल्बी टेक्नॉलॉजी को जोड़ा गया है और इसमें 10W वाले 2 पावरफुल बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जिससे यूजर्स का ऑडियो एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता है। इसके अलावा ये दोनों ही टीवी नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हंगामा व यपटीवी जैसी कई एप्स के सपोर्ट के साथ है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और बिल्ट-इन वाई-फाई की सुविधा दी गई है, जिससे आसानी से अपने स्मार्ट टीवी को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
Latest Business News