नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung अपने गैलेक्सी J5 (2016) और J7 (2016) को लॉन्च करने वाली है। 9 मई को कंपनी एक इवेंट करने वाली है जिसे प्रैस इन्वाइट भेजे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी दोनों स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आ को बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी की चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है।
J5 (2016) की कीमत 290,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन है यानी लगभग 16,900 रुपए और सैमसंग J7 363,000 कोरियन वॉन लगभग 21,157 रुपए तय की गई है।
क्या है सैमसंग J5 और J7 के फीचर्स
सैमसंग J5 और J7 दोनों में HD डिस्प्ले और 2GB की रैम मौजूद है। इसके चीन में लॉन्च हुए वैरिएंट्स में FHD डिस्प्ले और 3GB रैम हैं।
सैमसंग J7 में 5.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इस ड्युअल सिम सपोर्ट में 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 3GB की रैम मौजूद है और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज
Samsung galaxy s7 and s7 edge
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सैमसंग J7 4G स्मार्टफोन है जिसमें NFC के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो-USB 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें आपको 3300mAh पावर की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) में 5.2-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले सक्रीन है। फोन में 1.2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। साथ ही स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। फोन में 3100mAh पावर की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- 4जी मोबाइल मार्केट में जमी LYF की धाक
यह भी पढ़ें- HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए इसके सारे फीचर्स
Latest Business News