A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री

South korean mobile company Samsung to launch Galaxy S7 Edge Injustice Edition

सैमसंग लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, फोन खरीदने पर मिलेगा VR Gear फ्री- India TV Paisa सैमसंग लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, फोन खरीदने पर मिलेगा VR Gear फ्री

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने जानकारी दी है कि वह अगले महीने की शुरुआत में बैटमैन थीम पर आधारित गैलेक्सी एस7 एज का लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन पेश करेगी। इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज इनजस्टिस एडिशन (Galaxy S7 Edge Injustice Edition) होगा। आप को बता दें कि कंपनी ‘इनजस्टिसः गॉड्स अमंग अस’ गेम के तीसरे जन्मदिन के मौके पर मना रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज इनजस्टिस एडिशन स्मार्टफोन के साथ बैटमैन स्क्रीनसेवर भी मिलेगा। साथ ही यूजर को गियर वीआर, बैटमैन स्टाइल वाला बैक कवर, गोल्ड बैटरैंग, एक चार्जर और हेडफोन भी मिलेगा। फिलहाल इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की कीमत क बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज इनजस्टिस एडिशन स्मार्टफोन को चीन, सिंगापुर, कोरिया, लेटिन अमेरिका और रूस में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसके बाद यह अन्य देशों में पेश किया जाएगा। बैटमैन की थीम पर आधारित यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसके किनारे गोल्ड कलर के होंगे। इस पर कंपनी का भी नाम गोल्ड कलर से लिखा होगा। फोन के पीछे के हिस्से पर बैटमैन का निशान होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया था।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्या है सैमसंग गैलेक्सी S7 एज के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन में 5.5 इंच का सुपर एलोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी की रैम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसकी बैटरी 3600एमएएच पावर की है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है जो कि स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इनमें सेल्फी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4 जीबी की रैम है। इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह भी पढ़ें- फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C7

यह भी पढ़ें-Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Dron और बाजार में आए सस्‍ते फोन, ये हैं हफ्ते की बड़ी गैजेट न्‍यूज

Latest Business News