Samsung Galaxy S7 एक्टिव 10 जून को होगा लॉन्च, मार्शमैलो ओएस और 4GB RAM से है लैस
samsung to launch galaxy S7 active variant on 10 June. it will be launched in America
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 7 (Samsung Galaxy S7) का एक्टिव वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। यह फोन 10 जून से एटीएंडटी के जरिए मिलेगा। गैलेक्सी एस7 एक्टिव सैंडी गोल्ड, कैमो ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 30 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर 26.50 डॉलर और 24 महीनों के लिए 33.13 डॉलर में मिलेगा। गैलेक्सी एस7 एक्टिव की कीमत 795 डॉलर (करीब 53,150 रुपये) है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव में 5.1 इंच का क्वॉड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। फोन में क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और साथ ही 4जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। सैमसंग के इस फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू भी दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत में 8 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन
8 MEGAPIXEL SMARTPHONES UNDER 5K
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव में फोटो खींचने क लिए एलईडी फ्लैश सहित 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.8 x 75.0 x 9.9 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें- सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री
यह भी पढ़ें- Gionee S6 Pro 13 जून को होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जीबी रैम से है लैस