नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने अपने मिड-प्राइस सेगमेंट में गैलेक्सी ए सीरीज की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने भारत में 40 दिनों के भीतर गैलेक्सी ए सीरीज के 20 लाख फोन बेच दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उसने 1 मार्च से लेकर अब तक भारत में गैलेक्सी ए सीरीज के 20 लाख फोन बेचे हैं और इससे उसे 50 करोड़ डॉलर की आय प्राप्त हुई है।
सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी ए सीरीज से 4 अरब डॉलर की आय प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है। इस महीने की शुरुआत में, सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज के अपने चौथे फोन गैलेक्सी ए20 को लॉन्च करने की घोषण की थी। गैलेक्सी ए20 भारत में 12,490 रुपए में उपलब्ध है।
मार्च में सैमसंग ने गैलेक्सी ए10 को 8,490 रुपए में, ए30 को 16,990 रुपए में और ए50, दो वेरिएंट्स, जिसमें एक की कीमत 19,990 रुपए और दूसरे की कीमत 22,990 रुपए है, को लॉन्च किया था।
सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीवजीत सिंह ने कहा कि एक मार्च से शुरू कर पहले 40 दिनों में हमनें गैलेक्सी ए के तीन मॉडल ए50, ए30 और ए10 के कुल 20 लाख युनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इन 40 दिनों में इन तीन फोन की बिक्री से 50 करोड़ डॉलर की आय हुई है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी ब्रांड के लिए यह एक रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा कि ए सीरीज में अभी और नए मॉडल पेश किए जाने हैं और इसके बाद हमें पूरा भरोसा है कि हम न केवल अपना लक्ष्य पूरा करेंगे बल्कि इससे आगे निकलेंगे। ए सीरीज फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल पर उपलब्ध हैं। सैमसंग इंडिया अब अगले हफ्ते ट्रिपल रियर कैमरा वाले गैलेक्सी ए70 को लॉन्च करने की तैयारी में है, जबकि मई में रोटेटिंग कैमरा वाला गैलेक्सी ए80 को लॉन्च किया जाएगा।
Latest Business News