A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट

Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट

सैमसंग ने अपनी ऑन सीरीज के नए स्‍मार्टफोन On Nxt की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू कर दी है। On Nxt फोन पिछले सप्‍ताह ही भारत में लॉन्‍च हुआ है।

Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट- India TV Paisa Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। कोरियन स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपनी ऑन सीरीज के नए स्‍मार्टफोन On Nxt की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू कर दी है। On Nxt फोन पिछले सप्‍ताह ही भारत में लॉन्‍च हुआ है। इसकी कीमत 18490 रुपए है। फोन की एक्‍सक्‍लूसिव सेल के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से करार किया है।

Flipkart पर On Nxt शानदार एक्‍सचेंज ऑफर और नो कॉस्‍ट EMI ऑफर के साथ उपलब्‍ध है। ऑफर के तहत फोन पर 15,000 रुपए की छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फ्लिपकार्ट पर फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 2,000 रुपए का एक्‍स्‍ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा आप यदि सिटीबैंक डेबिट या क्रेडिट से खरीद करते हैं तो आपको 15 प्रतिशित का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा।

जानिए क्‍या हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग के On Nxt में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 3 जीबी रैम है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है।
  • फोन की मैमोरी को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
  • सैमसंग के इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम दे सकती है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • वहीं सेल्‍फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • रियर कैमरे के साथ फ्लैश मौजूद है और यह फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

Latest Business News