सियोल। दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 के सिल्वर कलर वेरिएंट की बिक्री शुरू करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी बिक्री इसी हफ्ते शुरू की जा सकती है। उद्योग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फोन ब्लू, ब्लैक, पर्पल और कॉपर वेरिएंट में पहले से ही उपलब्ध है। सैमसंग ने नए वेरिएंट के दक्षिण कोरियाई बाजार में रिलीज करने के तारीख की अभी तक घोषणा नहीं की है।
उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि नया वर्जन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. के वी40 थिनक्यू को प्रतिस्पर्धा देने के लिए उतारा जा रहा है, जिसे इसी हफ्ते लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा यह फोन एप्पल के नवीनतम आईफोंस को भी टक्कर देगा।
दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने एक विशेष कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी इस्तेमालशुदा गैलेक्सी उत्पादों को गैलेक्सी नोट 9 के बदले खरीदेगी। इसके तहत इस्तेमालशुदा उत्पादों को ऑपरेशनल होना चाहिए, उसके बदले नए गैलेक्सी नोट 9 के मूल्य में छूट दी जा रही है।
Latest Business News