A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung फरवरी में लॉन्‍च करेगी Galaxy S8, लीक हुए इस जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन के फीचर्स

Samsung फरवरी में लॉन्‍च करेगी Galaxy S8, लीक हुए इस जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन के फीचर्स

Galaxy S8 को Samsung बार्सिलोना में 2017 में आयोजित होने वाले MWC में 26 फरवरी को लॉन्‍च करेगी। इस स्‍मार्टफोन में होगा डुअल रियर कैमरा और नहीं होगा होम बटन

Samsung फरवरी में लॉन्‍च करेगी Galaxy S8, लीक हुए इस जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन के फीचर्स- India TV Paisa Samsung फरवरी में लॉन्‍च करेगी Galaxy S8, लीक हुए इस जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन के फीचर्स

नई दिल्‍ली। Samsung अपना सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन Galaxy S8 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। Galaxy Note S7 की असफलता के बाद कंपनी अपनी छवि सुधारने के प्रयासों के तहत Galaxy S8 लॉन्‍च करने जा रही है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, Galaxy S8 को Samsung बार्सिलोना में 2017 में आयोजित होने वाले MWC में 26 फरवरी को लॉन्‍च करेगी और मार्च से इसकी बिक्री भी शुरू कर देगी।

यह भी पढ़ें : Samsung ने शुरू की On Nxt की बिक्री, फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 15000 रुपए का एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट

तस्वीरों में देखिए Xiaomi एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

IndiaTV Paisa

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

ये हो सकते हैं Samsung Galaxy S8 के फीचर्स

  • चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर Galaxy S8 की जानकारियां लीक हुई हैं।
  • इसके अनुसार, इस स्‍मार्टफोन में 5.5 इंच 4K (2160×3840 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा।
  • इसकी डेन्सिटी 806ppi होगी। इसमें 6GB RAM हो सकता है।
  • हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी सी9 प्रो में भी 6 जीबी रैम दिया गया था।

यह भी पढ़ें : चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

हो सकता है डुअल रियर कैमरा

  • एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy S8 में 16MP व 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
  • ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि Samsung Galaxy S8 में कंपनी का जाना-पहचाना होम बटन नहीं होगा।
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेजेल लेस होगा।
  • खबरें हैं कि Samsung एक नए डिज़ाइन पर काम कर रही है जिसके फ्रंट पर कोई होम बटन नहीं होगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर ग्लास डिस्प्ले होगा।

Latest Business News