A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग गैलेक्‍सी S8 प्‍लस हुआ 11000 रुपए सस्‍ता, साथ में पेटीएम पर 10000 का कैशबैक

सैमसंग गैलेक्‍सी S8 प्‍लस हुआ 11000 रुपए सस्‍ता, साथ में पेटीएम पर 10000 का कैशबैक

सैमसंग के इस गैलेक्‍सी फोन को खरीदने की चाहत तो सभी में होती है लेकिन ज्‍यादा कीमत के चलते लोग इसे खरीद नहीं पाते। लेकिन अब आपके पास अच्‍छा मौका है।

<p>samsung </p>- India TV Paisa samsung 

नई दिल्‍ली। सैमसंग के इस गैलेक्‍सी फोन को खरीदने की चाहत तो सभी में होती है लेकिन ज्‍यादा कीमत के चलते लोग इसे खरीद नहीं पाते। लेकिन अब आपके पास अच्‍छा मौका है। सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस अब पहले से और भी शानदार कीमत पर आ गया है। सैमसंग ने गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस की कीमत करीब 11000 रुपए घटा दी है। वहीं पेटीएम मॉल से खरीदारी करने पर आपको 10000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गैलेक्‍सी एसएस8 प्‍लस को लिस्‍ट किया है। वेबसाइट पर गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस पर 11000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यहां पर कंपनी ने इस फोन की एमआरपी 64900 रुपए तय की है। वहीं इस समय यह फोन करीब 11000 रुपए सस्‍ता यानि कि 53990 रुपए में मिल रहा है। वहीं यदि आप पेटीएम मॉल के माध्‍यम से यह फोन खरीदते हैं तो आपको 10000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस प्रकार आप कुल 21000 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं। यहां पर सैमसंग  ने यह फोन चार रंगों में पेश किया है। इसमें मिडनाइट ब्‍लैक, कोरल ब्‍लू, मैपल गोल्‍ड और ऑर्चिड ग्रे कलर शामिल हैं। आपको बता दें कि पेटीएम का कैशबैक सिर्फ मिडनाइट और मैपल गोल्‍ड कलर पर ही मिल रही है।

इसके अलावा सैमसंग अपने गैलेक्‍सी एस8 पर भी भारी डिस्‍काउंट पेश कर रही है। सैमसंग इस समय अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्‍सी एस8 पर भी करीब 8000 रुपए का डिस्‍काउंट दे रही है। इसकी वास्‍तविक कीमत 57900 रुपए है। वहीं इस समय यह फोन 49990 रुपए में मिल रहा है। वहीं यदि आप पेटीएम मॉल के माध्‍यम से यह फोन खरीदते हैं तो आपको 10000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को चार खास रंगों में पेश किया गया है। ये हैं मिडनाइट ब्‍लैक, मैपल गोल्‍ड, ऑर्चिड ग्रे और बर्गेंडी रैड कलर। लेकिन याद रहे कि यह कैशबैक सिर्फ बर्गेंडी रैड और आर्चिड ग्रे कलर के ऑप्‍शन पर ही मिलेगा।

Latest Business News