A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

Samsung ने 2017 का अपना सबसे पावरफुल और हाईटेक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च कर दिया है। 21 अप्रैल से शुरू होगी इनकी बिक्री।

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स- India TV Paisa Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने महात्‍वाकांक्षी स्‍मार्टफोन Galaxy S7 की असफलता के बाद 2017 का सबसे पावरफुल और हाईटेक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8 Plus लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बार्सिलोना के एक इवेंट में इन्हें लॉन्च किया। ये दोनों फोन हाईटेक सिक्‍योरिटी से लैस हैं। इन फोन के पासवर्ड आप खुद ही होंगे।

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के सिक्‍योरिटी फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर की मदद से यूजर अलग-अलग सिक्‍योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट, फेस डिटेक्‍शन, पैटर्न, पासवर्ड आदि शामिल हैं। आइरिस स्कैनर की मदद से यूजर स्मार्टफोन को आंखो की मदद से अनलॉक कर सकेगा। यानी पलक झपकते ही फोन अलनॉक हो जाएगा।

21 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री

इन दोनों स्मार्टफोन को 5 कलर्स वैरिएंट मिडनाइट ब्लैक, ऑर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू और मेपल गोल्ड में आएंगे। स्मार्टफोन की सेलिंग 21 अप्रैल से शुरू होगी। Galaxy S8 की खास बात ये है कि कंपनी ने पहली बार इसमें होम बटन नहीं दिया है।

तस्‍वीरों में देखिए Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के फीचर्स

Samsung Galaxy S8 and S8 Plus

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

13 MP के तीन कैमरे से लैस 6.5 इंच स्‍क्रीन वाला माइक्रोमैक्स डुअल 5 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 24,999 रुपए

Galaxy S8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 में 5.8-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 148.9×68.1x8mm और वजन 155 ग्राम है।

Galaxy S8 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 Plus में 6.2-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। Samsung का दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5×73.4×8.1mm और वजन 173 ग्राम है।

Samsung ने इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में दिया अपना ही असिस्‍टेंट

Samsung ने Galaxy S8 और S8 Plus में Bixby असिस्‍टेंट दिया है। Bixby कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस ऐसिस्टेंट है जो लोगों की बात मानेगा। Bixby कई लैंग्वेज समझेगा और आपकी बातों का मतलब भी समझेगा। Bixby आपके लिए रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा। यह थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी काम करेगा। इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स के लिए Samsung ने हार्मन ऑडियो के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

क्‍नेक्टिविटी और अन्‍य फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, वाई-फाई (2.4 GHz, 5 GHz), ब्लूटूथ V5.0, यूएसबी टाइप-सी, NFC और GPS शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Latest Business News