A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने लॉन्‍च किया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Galaxy S20 5G, AI कैमरे से है लैस

Samsung ने लॉन्‍च किया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Galaxy S20 5G, AI कैमरे से है लैस

गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं।

Samsung launches Galaxy S20 flagship smartphones- India TV Paisa Samsung launches Galaxy S20 flagship smartphones

सैनफ्रांसिस्को।  दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने लग्जरी स्मार्टफोन बाजार में पैठ मजबूत करने के लिए 5जी तथा कृत्रिम मेधा वाले कैमरे से लैस फ्लैगशिप गैलेक्सी एस20 सीरीज को प्रदर्शित किया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मोबाइल संचार कारोबार प्रमुख टीएम रोह ने एक बयान में कहा कि हम नए दशक में प्रवेश कर रहे हैं और इस दशक में 5जी हमारे संचार के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगा।

गैलेक्सी एस20 के विभिन्न संस्करण गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5जी से लैस हैं। कंपनी ने कहा कि इस सीरीज में कृत्रिम मेधा से लैस कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर को इस तरह से सुरक्षित बनाया गया है कि स्मार्टफोन हार्डवेयर आधारित हमलों को बेअसर कर सके। ये नए स्मार्टफोन छह मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे।

इनकी कीमत 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होगी। कंपनी ने इस मौके पर गैलेक्सी जेड फ्लिप को भी प्रदर्शित किया। यह कंपनी का दूसरा फोल्डिंग फोन है। इसकी कीमत 1,380 डॉलर होगी और यह 14 फरवरी से उपलब्ध होगा। 

Latest Business News