A
Hindi News पैसा गैजेट चाइनीज कंपनियों को टक्‍कर देगा Samsung, उतारे ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज वाले J5 प्राइम और J7 प्राइम

चाइनीज कंपनियों को टक्‍कर देगा Samsung, उतारे ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज वाले J5 प्राइम और J7 प्राइम

Samsung ने गैलेक्‍सी सीरीज के J7 और J5 को ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज के साथ पेश किया है। Samsung ने अब इनके 32 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज बाजार में आ गए हैं।

चाइनीज कंपनियों को टक्‍कर देगा Samsung, उतारे ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज वाले J5 प्राइम और J7 प्राइम- India TV Paisa चाइनीज कंपनियों को टक्‍कर देगा Samsung, उतारे ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज वाले J5 प्राइम और J7 प्राइम

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्‍कर को देखते हुए Samsung ने भी अधिक इंटरनल स्‍टोरेज वाले फोन लॉन्‍च करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में Samsung ने अपनी गैलेक्‍सी सीरीज के दो फोन जे7 और जे5 को ज्‍यादा इनबिल्‍ट स्‍टोरेज के साथ पेश किया है। Samsung गैलेक्‍सी जे5 प्राइम और गैलेक्‍सी जे7 प्राइम के 32 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज बाजार में आ गए हैं। कीमत की बात करें तो जे7 प्राइम का 32 जीबी वैरिएंट 16900 रुपए में और 32 जीबी वाला जे5 प्राइम 14,900 रुपए में उपलब्‍ध है। इन दोनों फोन को सैमसंग इंडिया की साइट से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi अगले महीने लॉन्‍च कर सकता है Mi Note 3, इसमें मिलेगी 8 जीबी की रैम

ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

कंपनी ने इन स्‍मार्टफोन की इंटरनल स्‍टोरेज में ही बदलाव किया है। फोन के दूसरे स्‍पेसिफिकेशंस और फीचर्स 16 जीबी वैरिएंट के जैसे ही हैं। नए फोन में भी होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। जे7 के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080×1920 पिक्सल काहै। फोन 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें :अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

अब सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम की बात करें तो इस फोन में भी होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इसकी स्‍क्रीन 5 इंच की है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यदि आप चाहें तो आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्‍टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News