सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy J3 (2018) और Galaxy J7 (2018), ये है इसमें खास
साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7 के 2018 एडिशन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं।
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7 के 2018 एडिशन बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को अभी अमेरिका के बाजार में लॉन्च किया है। ये दोनों फोन 2017 में आए गैलेक्सी जे3 और जे7 के अपग्रेड वर्जन हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमतों और सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। इसके बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इतना जरूर बताया है कि यह फोन किफायती होंगे। ये फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगे। सैमसंग की ओर से इस बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी J3 (2018) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग ने अभी बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी J7 (2018) की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल का है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इस फोन के बारे में भी बड़ी बैटरी होने की जानकारी दी है, लेकिन क्षमता का खुलासा नहीं किया है।
ये दोनों फोन सैमसंग नॉक्स इंटीग्रेशन के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट में सैमसंग+ ऐप है जिससे रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा। याद रहे कि Galaxy J3 (2017) और Galaxy J7 (2017) को बीते साल Galaxy J5 (2017) के साथ लॉन्च किया गया था। ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं। गैलेक्सी जे3 (2017) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है और यह एक्सीनॉस 7 क्वाड प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 16 जीबी स्टोरेज और 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।