Samsung ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 9,890 रुपए
South Korean smartphone company Samsung launches galaxy j2 pro. It is priced for 9,890 rs. It is available on E-commerce site Amazon.
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 प्रो लॉन्च कर दिया है। यह फोन जे2 (2016) का अपडेटिड वर्जन हैं। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील से 9,890 रुपए में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। साथ ही स्मार्ट ग्लो और टर्बो स्पीड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्ट ग्लो फीचर में एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है। इसकी मदद से रियर कैमरे के किनारे पर बने रिंग को अपनी जरूरत अनुसार किसी भी एप या कॉन्टेक्ट के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं। इसकी मदद से चार रंगों में अलर्ट सेट किए जा सकते हैं। यह यूज़र को बैटरी, इंटरनल मैमोरी और मोबाइल डेटा कम होने पर अलर्ट भी करेगा। कंपनी के मुताबिक टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी डिवाइस की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता और रैम के अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो के बाकी सारे फीचर्स गैलेक्सी जे2 (2016) जैसे ही हैं।
तस्वीरों में जानिए सैमसंग के 5000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है।
- इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन की स्टोरेज क्षमता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
- फोटो खींचने के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो में एलईडी फ्लैश सहित 8MP का ऑटो फोकस रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। रियर कैमरे में एफ/2.2 अपर्चर का लैंस है।
- 4जी एलटीई को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं।
- इस हैंडसेट में 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।
- इसका डाइमेंशन 142.4 X 71.1 X 8.0 मिलीमीटर है।