A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए

Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने डिजिटल TV ट्यूनर से लैस पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 DTV लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,990 फिलीपींस डॉलर ( 10,000 रुपये) है।

Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए- India TV Paisa Samsung ने लॉन्च किया डिजिटल टीवी ट्यूनर से लैस अपना पहला स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) ने डिजिटल टीवी ट्यूनर वाला अपना पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 डीटीवी लॉन्च किया है। फिललहाल यह नया स्मार्टफोन अभी एक्सक्लूसिव तौर पर फिलीपींस में मिलेगा और अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन टेलिविजन ब्रॉडकास्ट से लैस है। कंपनी ने इसकी कीमत 6,990 फिलीपींस डॉलर (करीब 10,000 रुपये) रखी है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

तस्वीरों में देखिए Samsung गैलेक्सी नोट7

samsung galaxy Note7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च किया एक्वा कोस्टा स्मार्टफोन, कीमत 5,499 रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी जे2 डीटीवी में दिया गया टेलीविजन ब्रॉडकास्ट फीचर जरूरी नहीं है कि दूसरे देशों में भी काम करे। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलीपींस इंटिग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग (आईएसडीबी) स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है। पूरा यूरोप और अमेरिका क्रमशः डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्टिंग (डीवीबी) और एडवांस्ड टेलीविज़न सिस्टम कमेटी (एटीएससी) स्टैंडर्ड सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन जेड2, कीमत 4,590 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी जे2 डीटीवी के फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी जे2 डीटीवी में 4.7 इंच क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है।
  • इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
  • सैमसंग के इस फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया ज सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • डुअल सिम गैलेक्सी जे2 डीटीवी दो माइक्रो-सिम कार्ड सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीआरएस/एज, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • इस फोन 2000 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • फोन का डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर और वजन 130 ग्राम है।

Latest Business News