A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा Galaxy C7 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 27,990 रुपए

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा Galaxy C7 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 27,990 रुपए

भारत में स्‍मार्टफोन बिक्री के मामले में सबसे बड़ी कंपनी Samsung ने अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए नया फोन गैलेक्सी सी7 प्रो लॉन्‍च कर दिया है।

Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा Galaxy C7 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 27,990 रुपए- India TV Paisa Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा Galaxy C7 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 27,990 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत में स्‍मार्टफोन बिक्री के मामले में सबसे बड़ी कंपनी Samsung ने अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए नया फोन गैलेक्सी सी7 प्रो लॉन्‍च कर दिया है। नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने ये नया फोन लॉन्‍च किया।

भारत में Samsung गैलेक्सी C7 प्रो की कीमत 27, 990रुपये है। फोन की ऑनलाइन बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के साथ करार किया है।इस ऑलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह फोन 11 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

इससे पहले Samsung ने चीन में इस फोन को लॉन्‍च किया था। तब से इस फोन का भारत में इंतजार हो रहा था। यह फोन मिडरेंज में मौजूद ओप्‍पो, गूगल नेक्‍सस, सोनी, एचटीसी और मोटारोला जैसी कंपनियों के फोन को कड़ी टक्‍कर देगा।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

ये हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung गैलेक्सी सी7 प्रो के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका पिक्‍सल रिजोल्‍यूशन 1080 है। डिस्‍प्‍ले में ऑल्‍वेज ऑन फीचर भी दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी की है। यूजर के पास इस इंटरनल मैमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प होगा।

यह भी पढ़ें : पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे दो नए फोन एलुगा पल्‍स और पल्‍स एक्‍स, कीमत 9,690 से शुरू

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Samsung C7 प्रो स्‍मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन 6.0.1 मार्शमैलो दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का रियर और सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे से आप फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News