A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने लॉन्‍च किया गैलेक्सी A9 प्रो

Samsung ने लॉन्‍च किया गैलेक्सी A9 प्रो

Samsung launches its new smartphone Galaxy A9 Pro. This phone has been listed on online site of China. Its Usp is 4GB RAM. It has 5000mAh power battery.

Samsung ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे पावरफुल फोन, 4GB RAM के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी- India TV Paisa Samsung ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे पावरफुल फोन, 4GB RAM के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

नई दिल्‍ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने अभी तक का अपना सबसे जबर्दस्‍त फोन गैलेक्सी A9 प्रो पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 4 जीबी रैम है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस फोन को चीन में एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर लिस्ट किया गया है। साइट पर इस फोन की कीमत 3,499 चीनी युआन (लगभग 35,700 रुपए) है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस फोन के लॉन्च या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया था। फ़ोन मेटल फ्रेम के साथ आता है और इसे ग्लास बॉडी से डिजाइन किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग जे 3 स्मार्टफोन

samsung j3

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्या हैं इसकी स्पेसिफिकेशन्स

Samsung A9 प्रो में 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है। फोन में 4GB रैम है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ V4.1, GPS, NFC, वाई-फाई और USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

16 मेगापिक्‍सल कैमरे के साथ आता है फोन

फोटो खींचने के लिए Samsung गैलेक्सी A9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh पावर की बैटरी मौजूद है। ये डुअल सिम स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यह भी पढ़ें-  सैमसंग ने लॉन्‍च किया बाइकर्स के लिए पहला स्‍मार्टफोन J3

यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन कैनवास Spark-3

Latest Business News