नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 'द वॉल' पेश किया। इसे 146 इंच, 219 इंच और 292 इंच की विशाल स्क्रीन के आकार में पेश किया गया, जिसकी कीमतें 3.5 करोड़ रुपए से 12 करोड़ रुपए है। सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार लग्जरी का अनुभव चाहते हैं।
कंपनी ने कहा कि वह 'द वॉल' के लिए भारत में अत्यधिक अमीरों या एचएनआई को लक्ष्य करेगी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी का लक्ष्य 2022 तक द वॉल की 200 इकाइयां बेचने का है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम कारोबार) पुनीत सेठी ने कहा कि 2022 तक हमें द वॉल से सात करोड़ डॉलर या 498 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।
Latest Business News