नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 64 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट बाजार में उतारे थे। लेकिन अब खबर है कि कंपनी ने इसका 128 जीबी वेरिएंट भी बाजार में उतार दिया है। एक ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक इसकी बिक्री इस हफ्ते के अंत से शुरू शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने नए वेरिएंट की जानकारी अपने रिटेलर्स को प्रदान की है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं यह भी नहीं पता चल सका है कि यह फोन ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा या ऑफलाइन मार्केट में।
चूंकि अभी न तो सैमसंग की वेबसाइट या किसी ईकॉमर्स साइट पर इसको लिस्ट किया गया है और न ही इसकी जानकारी प्रदान की गई है। लेकिन लीक जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस9 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 61,900 रुपए हो सकती है। वहीं गैलेक्सी एस9 प्लस के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपए हो सकती है। इस समय बाजार में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की भारत में कीमत 57,900 रुपए है। वहीं 256 जीबी वैरिएंट 65,900 रुपए में उपलब्ध है। गैलेक्सी एस9 प्लस के 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 64,900 और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित फिलहाल दो वेरिएंट हैं 64 और 256 जीबी के। इन्हें 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। अंतर की बात करें तो एस9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है। वहीं इसमें 4 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है।
दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम। नया वेरिएं उतार कर सैमसंग ने आईफोन या दूसरे फोन को टक्कर देने की कोशिश तो की है साथ ही कंपनी ने दो वेरिएंट के बीच बड़े अंतर को भी खत्म किया है।
Latest Business News