A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J1 Ace Neo, अल्‍ट्रा पावर सेविंग मोड से है लैस

Samsung ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J1 Ace Neo, अल्‍ट्रा पावर सेविंग मोड से है लैस

दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी Samsung ने गैलेक्सी जे-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे1 ऐस नियो पेश कर दिया है।

Samsung ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J1 Ace Neo, अल्‍ट्रा पावर सेविंग मोड से है लैस- India TV Paisa Samsung ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन गैलेक्सी J1 Ace Neo, अल्‍ट्रा पावर सेविंग मोड से है लैस

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी कंपनी Samsung ने गैलेक्सी जे-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे1 ऐस नियो पेश कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पेश किया है। यह फोन कंपनी ने अपनी साउथ अफ्रीका की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लेकिन Samsung ने भारत सहित दूसरे देशों में इस फोन की उपलब्‍धता के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा सैमसंग ने इस फोन की कीमत की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक Samsung गैलेक्सी जे1 ऐस नियो स्मार्टफोन में 4.3 इंच का डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। इस सिंगल-सिम हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Sumsung गैलेक्सी जे1 ऐस नियो में 4जी एलटीई के अलावा जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ग्लोनास, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में 1900 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 130.1×67.6×9.5 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम। गैलेक्सी जे-सीरीज के अन्य हैंडसेट की तरह इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड मौजूद है।

Creo ने अपने फोन पर घटाए 6000 रुपए, TCL देगा स्मार्टफोन के साथ 3जीबी फ्री डेटा, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

Latest Business News