A
Hindi News पैसा गैजेट New Galaxy: सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

New Galaxy: सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

सैमसंग ने स्‍मार्टफोन की दुनिया में नई गैलेक्‍सी लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने अपने पुराने स्‍मार्टफोन J1 का मिनी वैरिएंट पेश किया। अब जल्‍द ही जे1 भारत में भी लॉन्‍च होगा।

New Galaxy: सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें- India TV Paisa New Galaxy: सैमसंग ने पेश किया सस्‍ता गैलेक्‍सी J1 मिनी, जानिए क्‍या हैं इस फोन की खासियतें

नई दिल्‍ली। सैमसंग ने स्‍मार्टफोन की दुनिया में नई गैलेक्‍सी लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने अपने पुराने स्‍मार्टफोन J1 का मिनी वैरिएंट पेश किया। साउथ कोरियन कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को फिलहाल फिलीपींस में लॉन्‍च किया है। सैमसंग की फिलीपींस स्थित वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया है। लेकिन सैमसंग ने अभी जे1 मिनी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसक बिक्री कम से शुरू होगी, इसकी सूचना भी कंपनी जल्‍द जारी करेगी। इससे पहले कंपनी सैमसंग गैलेक्सी J1 , गैलेक्सी J1 जी और गैलेक्सी जे1 ऐस पेश कर चुकी है।

New Galaxy: सैमसंग ने लॉन्‍च किए गैलेक्‍सी S7 और S7 Edge, कीमत 48,900 और 56,900 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्‍या हैं J1 मिनी की खासियतें

गैलेक्सी जे1 मिनी में 4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है और 768 एमबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। हैंडसेट में बिना फ्लैश के 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0,3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डुअल सिम गैलेक्सी जे1 मिनी माइक्रो सिम सपोर्ट करता है और जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीएस और वाई-फाई कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है।

Mi Million: चीन में श्‍याओमी ने एक दिन में बेचे 40 लाख Mi5, अगले महीने भारत में होगा लॉन्‍च

भारत में 7,190 रुपए में लॉन्‍च हुआ था J1

पिछले साल जनवरी में गैलेक्सी जे1 स्मार्टफोन 7,190 रुपये की कीमत पर जबकि गैलेक्सी जे1 ऐस सितंबर में 6,300 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब जल्‍द ही जे1 के भारत में भी लॉन्‍च होने की संभावना है। कंपनी ने फिलहाल जे1 मिनी के एंड्रॉयड वर्जन की जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन में 1500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जिसके 3जी पर 8 घंटे तक का टॉकटाइम और 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने की बात कही गई है। गैलेक्सी जे1 मिनी ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा।

Latest Business News