A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन, कीमत लगभग 2 लाख रुपए

Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन, कीमत लगभग 2 लाख रुपए

Samsung ने डुअल सक्रीन के साथ फ्लिप स्‍मार्टफोन W2017 लॉन्‍च किया है। W2017 स्मार्टफोन की कीमत करीब 20,000 चीनी युआन (करीब 1.97 लाख रुपये) हो सकती है।

Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन, कीमत लगभग 2 लाख रुपए- India TV Paisa Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन, कीमत लगभग 2 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। Samsung एक बार फिर स्‍मार्टफोन की दुनिया आश्‍चर्यजनक बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने डुअल सक्रीन के साथ फ्लिप स्‍मार्टफोन W2017 लॉन्‍च किया है। फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्‍च किया गया है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।

चाइनीज साइट सैममोबाइल की खबर के मुताबिक, W2017 स्मार्टफोन की कीमत करीब 20,000 चीनी युआन (करीब 1.97 लाख रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन की फ्लैश सेल 18 नवंबर को होगी शुरू, सिर्फ 501 रुपए में मिलेगा हैंडसेट

samsung dual screen phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

गौरतलब है कि पिछले साल सैमसंग ने चीन में ही डुअल स्‍क्रीन वाला पहला हाई-एंड फ्लिप फोन W2016 लॉन्च किया था। लेकिन इसकी कीमत W2017 से लगभग आधी थी।

  • सैमसंग ने अपने नए फ्लिप स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।
  • डब्ल्यू2016 की तरह ही सैमसंग डब्ल्यू2017 में दमदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
  • डब्ल्यू2017 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।
  • फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  चाइनीज कंपनी Meizu ने भारत में उतारा M3S स्‍मार्टफोन, कीमत 7999 रुपए से शुरू

ये हैं डुअल स्‍क्रीन की खासियतें

  • सैमसंग डब्ल्यू2017 में बाहर व अंदर की तरफ दो 4.2 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
  • इसका फुल एचडी स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 x 1920 पिक्सल का है।
  • इस स्‍क्रीन में ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले वाली खासियतें भी दी गई हैं।

अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है।
  • फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • इस फ्लिप स्मार्टफोन में एक फिगंरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • जिससे 64 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।

Latest Business News