सियोल। लोकप्रिय लीकर आइस यूनिवर्स ने दावा किया है कि सैमसंग का अगली पीढ़ी का गैलेक्सी एस11 स्मार्टफोन को सैन फ्रांसिस्को में 18 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग पिछले कुछ सालों से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी हैंडसेट को लॉन्च कर रही है।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले 20 फरवरी को लॉन्च किया था। गैलेक्सी एस10 की बिक्री मार्च से शुरू की गई थी। इसके अलावा सैमंसग द्वारा इसी तारीख को अपने क्लैमशेल फोल्डेबल फोन (जिसका नाम गैलेक्सी फोल्ड2 हो सकता है) को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आनेवाला सैमसंग गैलेक्सी एस11 स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज में आएगा। इसका स्मॉल साइज 6.4 या 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और बिग साइज 6.7 इंच होगा।
इवान ब्लास ने भी यह दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस11 सीरीज में कुल पांच वेरिएंट्स होंगे और ये सभी कर्व्ड-एज डिस्प्ले से लैस होंगे। कनेक्टिविटी के लिए स्माल साइज के दो वेरिएंट्स 5जी और एलटीई नेटवर्क के साथ आएंगे, जबकि लार्ज वेरिएंट केवल 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 865 एसओसी और एक्सीनॉस 990 एसओसी होने की संभावना है और यह वन यूआई 2 कस्टम स्किम ऑन टॉप के साथ एंड्रॉयड 10 को बूट सपोर्ट कर सकता है।
Latest Business News