A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में होगी 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच पावर की बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में होगी 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच पावर की बैटरी

Samsung galaxy note 6 will have 6GB RAM. it is expected to have 4000 mAh power battery. Company will be launching it in two variants.

Samsung galaxy नोट 6 में होगी 6 GB RAM और 4000 mAh पावर की बैटरी- India TV Paisa Samsung galaxy नोट 6 में होगी 6 GB RAM और 4000 mAh पावर की बैटरी

नई दिल्ली: सैमसंग(Samsung) के नए स्मार्टफोन galaxy नोट 6 के आने की खबर आ रही हैं। साथ ही कंपनी अपने इस फोन को फ्लैट और कर्व्ड दोनों वैरिएंट्स में लाने का विचार कर रही है।

जीएसएम हैल्पडेस्क के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी नोट 6  फ्लैट और कर्व्ड वैरिएंट में लॉन्च होगा। आप को बता दें कि कंपनी इससे पहले गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज में इस तरह का डिस्प्ले दे चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 6 में 4000 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम होगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर या सैमसंग का एक्सायनस 8890 चिपसेट हो सकता है।

तस्वीरों में देखिए फास्ट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इससे पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक इसमें आईपीएस68 सर्टिफिकेशन आने की बात की गई थी। यह फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसमें आईरिस स्कैनर भी हो सकता है। माना जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड एन भी हो सकता है। अभी एंड्रॉयड एन का बीटा टेस्ट चल रहा है।

क्या हो सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 में 5.8 इंच का क्वॉडएचडी ‘स्लिम आरजीबी एमोलेड’ डिस्प्ले स्क्रीन होगा जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी रैम होने की खबर सामने आई है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन के 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट पेश किए जाएंगे। गैलेक्सी नोट 6 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। सैमसंग इस फैबलेट को अगस्त की जगह जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Google बना भारत का सबसे बड़ा ब्रांड, Flipkart सातवें स्थान पर

यह भी पढ़ें- Josh ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन Nest, कीमत 3,499 रुपए

Latest Business News