A
Hindi News पैसा गैजेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C7

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy C7

South korean company launches Samsung Galaxy C7 launches.

Samsung ने लॉन्‍च किया Galaxy सीरीज का नया फोन C7, फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस- India TV Paisa Samsung ने लॉन्‍च किया Galaxy सीरीज का नया फोन C7, फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपनी सी सीरीज के तहत गैलेक्सी सी7 और सी5 स्मार्टफोन लॉन्च किए है। गैलेक्सी सी7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपए) और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपए) रखी गई है। सी7 गोल्ड, पिंक गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। फिलहाल इस फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

क्या हैं सैमसंग सी7 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी सी7 में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में 2GHz का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है साथ ही 4 जीबी रैम है। यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए सैमसंग के इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन

powerful smartphones

Gionee Marathon M4

Asus ZenFone Max

Celkon Millennia Q5K Power

Philips w6610

Gionee Marathon M5

सैमसंग गैलेक्सी सी7 में डुअल टोन एलईडी सहित 16 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंटिग्रेडेट है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके डायमेंशन 156.6×77.2×6.7 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है।

सैमसंग गैलेक्सी सी7 में 3300 एमएएच पावर की बैटरी है जो कि क्विक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी और एनएफसी जैसे फीचर्स है।

यह भी पढ़ें- Lava ने लॉन्‍च किए तीन जबर्दस्‍त बजट स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- सैमसंग ने 13,499 रुपए में पेश किया गैलेक्सी टैब आइरिस

Latest Business News