A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो: 32 हजार रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है स्पेशल फीचर्स

Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो: 32 हजार रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है स्पेशल फीचर्स

Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो लॉन्च कर दिया है। Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन 32,490 रुपये में 26 सितंबर से मिलेगा।

Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो: 32 हजार रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है स्पेशल फीचर्स- India TV Paisa Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो: 32 हजार रुपए में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है स्पेशल फीचर्स

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो लॉन्च कर दिया है। Samsung गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन 32,490 रुपये में 26 सितंबर से मिलेगा। आपकों याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है।

तस्वीरों में देखिए एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

HD Screen Mobile

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

  • यह हैंडसेट प्रीमियम गैलेक्सी हैंडसेट गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6 की तरह ही मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी से डिजाइन किया गया है।
  • मसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
  • स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है।
  • मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इस डुअल सिम फोन के साथ आप 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी ए9 प्रो में एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
  • कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है।
  • क्विक लॉन्च फ़ीचर के जरिए कैमरे को तेजी से एक्सेस किया जा सकेगा।
  • इसके साथ ही फोन में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर मौजूद हैं।
  • फोन की बैटरी के बारे में 22.5 दिनों के स्टैंडबाय टाइम और 32.5 घंटे के टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
  • यह हैंडसेट फास्ट चार्ज़िंग फ़ीचर से भी लैस है।
  • इसकी मदद से मात्र 160 मिनट में बैटरी शून्य से पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। और 30 मिनट तक चार्ज करने पर 32 फीसदी बैटरी हासिल हो जाएगी।

samsung galaxy Note7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News