A
Hindi News पैसा गैजेट 3 रियर कैमरे वाले गैलेक्‍सी A7 की बिक्री आज से भारत में शुरू, ये है कीमत

3 रियर कैमरे वाले गैलेक्‍सी A7 की बिक्री आज से भारत में शुरू, ये है कीमत

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इसी हफ्ते अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए7 को भारतीय बाजार में उतारा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर साइड पर मौजूद 3 रियर कैमरे हैं।

<p>samsung</p>- India TV Paisa samsung

नई दिल्‍ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इसी हफ्ते अपना लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए7 को भारतीय बाजार में उतारा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर साइड पर मौजूद 3 रियर कैमरे हैं। गुरुवार को इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। फ्लिपकार्ट के अलावा यह स्‍मार्टफोन सैमसंग के ऑनलाइन स्‍टोर और सैमसंग ओपेरा हाउस पर भी उपलब्‍ध है। सैमसंग ओपेरा हाउस में यह 27 और 28 सितंबर को उपलब्‍ध होगा। वहीं इस फोन की ऑफलाइन बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी।

ये है सैमसंग गैलेक्‍सी ए7 की कीमत

सैमसंग गैलेक्‍सी A7 (2018) की भारत में कीमत भारत में 23,990 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपए है। इस फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड से से खरीदने पर आपको 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

क्‍या हैं इसके स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्‍सी ए7 में कंपनी ने 6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080x2280 पिक्सल का और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 का है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं, पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

तीन कैमरों से है लैस

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें एक 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इन दोनों सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News