गुरुग्राम। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी ने 23,999 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन कंपनी के सिग्नेचर इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
गैलेक्सी ए51 ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर्स में आएगा और यह 31 जनवरी से पूरे देश में रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, आदित्य बब्बर ने कहा गैलेक्सी ए की सफलता हमारे उस सिद्धांत को प्रमाणित करते हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं के लिए अर्थपूर्ण इन्नोवेशन लाने पर आधारित है।
कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी ए51 गैलेक्सी ए सीरीज का पहला ऐसा फोन है जो इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले से सुसज्जित है। इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। इसमें एक 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है, जो लाइव फोकस के साथ शॉट क्लिक करता है।
गैलेक्सी ए51 10एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट द्वारा संचालित है। गैलेक्सी ए51 लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है जो 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। इसमें 4000एमएएच की बैटरी है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी जल्द ही 8जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी।
Latest Business News