A
Hindi News पैसा गैजेट 12,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ 4+128GB, क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

12,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ 4+128GB, क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6.5-inch डिस्‍प्‍ले और 5000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन

Galaxy A12 के साथ सैमसंग ग्रेट फीचर के साथ 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में एक नई उथलपुथल मचाएगी।

 Samsung Galaxy A12 unveiled in India starting at Rs 12,999- India TV Paisa Image Source : SAMSUNGMOBILE@TWITTER   Samsung Galaxy A12 unveiled in India starting at Rs 12,999

नई दिल्‍ली। गैलेक्‍सी ए सीरीज का विस्‍तार करते हुए सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए12 (Samsung Galaxy A12) को भारत में लॉन्‍च किया है। यह फोन क्‍वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन तीन कलर्स- ब्‍लैक, ब्‍लू और व्‍हाइट- में सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा।  

Galaxy A12 के साथ सैमसंग ग्रेट फीचर के साथ 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में एक नई उथलपुथल मचाएगी। गैलेक्‍सी ए12 रियर क्‍वाड कैमरा सेटअप से सुसज्जित है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ कैमरा है। फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें: रात में मिलेगा फ्री अनलिमिटेड हाई स्‍पीड डाटा, Vodafone लेकर आई ये शानदार ऑफर

सैमसंग इंडिया के डायरेक्‍टर (मोबाइल मार्केटिंग) आदित्‍य बब्‍बर ने कहा कि 2021 की शुरुआत सबसे किफायती गैलेक्‍सी ए डिवाइस के साथ करते हुए हमें काफी प्रसन्‍नता है। गैलेक्‍सी एस12 गैलेक्‍सी ए सीरीज के डीएनए के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का ये धांसू फोन

इस नए स्‍मार्टफोन में 6.5इंच एचडी प्‍लस इनफ‍िनिटी वी डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। स्‍मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी है, जो 15वाट एडेप्टिव फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी के साथ आती है। यह फोन मीडियाटे हेलियो पी35 द्वारा संचालित है और यह एंड्रॉयड 10 और सन यूआई कोर 2.5 पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: EPFO update: क्‍या 8.5% ब्‍याज अभी तक नहीं हुआ आपके खाते में जमा? यह हो सकता है कारण

यह भी पढ़ें: आप भी State Bank of India की इस स्‍कीम से हर महीने कमा सकते हैं 10,000 रुपये

यह भी पढ़ें: रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, एक मिस कॉल पर घर आएगा LPG सिलेंडर

यह भी पढ़ें: केवल 7500 रुपये में घर ले जाएं नई मोटरसाइकिल, Honda लेकर आई ये शानदार ऑफर

यह भी पढ़ें: आज ही करा लें आधार से जुड़ा ये जरूरी काम, अगले महीने बंद हो सकता है बैंक अकाउंट!

Latest Business News