A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत, सिर्फ 9990 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत, सिर्फ 9990 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 की कीमत घटा दी है। कीमत 10,990 रुपए से घटाकर 9,990 रुपए कर दी है।

Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत, सिर्फ 9990 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन- India TV Paisa Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत, सिर्फ 9990 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 की कीमत घटा दी है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,990 रुपए से घटाकर 9,990 रुपए कर दी है। यानी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बाजार में फोन अभी दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसकी रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। अधिक बैकअप के लिए इसमें बैटरी 3000mAh लगाई गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, GPS,3G, Wi-Fi 802 जैसे फीचर हैं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 Edge

Samsung galaxy s7 and s7 edge

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

4G स्मार्टफोन है ऑन7

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 4G LTE को सपोर्ट करता है। बाजार में फोन ऑफ व्हाइट और ब्लैक लेदर बैक कवर के साथ उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, GPS,3G, Wi-Fi 802 जैसे फीचर हैं। ये फोन अभी बाजार में दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी J3 (2016) की कीमतों में कटौती की थी। J3 स्मार्टफोन इस साल के शुरू में लॉन्च किया था। कंपनी ने फोन की कीमत 8,990 रुपए से घटाकर 8,490 रुपए कर दी है। इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में उपलब्ध है।

Latest Business News