नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 का इंतजार अब खत्म होता दिखाई दे रहा है। रिंगिंग बैल्स यह स्मार्टफोन 7 जुलाई को एक इवेंट के दौरान पेश करेगी। कंपनी का कहना है कि इसके अगले दिन से ही फोन की डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। इस इवेंट में रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 के साथ इस रेंज से ऊपर के स्मार्टफोनफोन और अपना नया HD LED TV भी लॉन्च करेगी।
कंपनी ने 10 हजार रुपए से कम कीमत में 32 इंच डिस्प्ले वाली टीवी लाने का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में इस टीवी की कीमत एक क्रांति होगी। यह टीवी जुलाई के पहले हफ्ते तक बाजार में आ सकता है। कंपनी ने बताया कि उसका नाम भी ‘Freedom’ रखा जाएगा।
तस्वीरों में देखिए फ्रीडम 251 फोन को
smartphone at 251
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कंपनी के मुताबिक कि इस 3G डिवाइस में 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलने वाले इस फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 3.2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैट्री 1800mAh की बताई जा रही है। कंपनी ने इस फोन में गूगल के सभी बेसिक एप दिए हैं। यह फोन ब्लैक और व्हाइट, दो कलर्स में उपलब्ध होगा। जबकि इसे स्विचऑन करने पर तिरंगे के रंग नजर आएंगे।
Freedom 251 के बाद रिंगिंग बेल्स लॉन्च करेगी सबसे सस्ता LED टीवी, इसी महीने हो सकता है लॉन्च
Freedom 251 पर फिर संकट, हर फोन में 900 रुपए के घाटे के बाद प्रेसिडेंट ने छोड़ी कंपनी
Latest Business News