WhatsApp के लिए अच्छी खबर, यूजर्स को ये बात जानकार होगी हैरानी!
WhatsApp दुनियाभर में काफी फेमस हुो चुकी है। हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक व्हाट्सऐप न्यूज मीडिया के क्षेत्र में एक प्रमुख सोर्स के रूप में उभरा है।
नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में काफी फेमस हुो चुकी है। हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक व्हाट्सऐप न्यूज मीडिया के क्षेत्र में एक प्रमुख सोर्स के रूप में उभरा है। डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2017 के लेखकों का कहना है, हम कुछ समय से व्हाट्सऐप की वृद्धि दर पर नजर रख रहे थे, लेकिन समाचार के लिए इसके प्रयोग में पिछले एक साल में देश आधारित विविधता के साथ 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।रिपोर्ट के मुताबिक न्यूज सोर्स के रूप में फेसबुक की घटती लोकप्रियता और वॉट्सएप के बढ़ते यूज की वजह कारण 2016 में हुए फेसबुक के एल्गोरिदम में बदलाव है। फेसबुक प्रोफेशनल कंटेंट से ज्यादा प्राथमिकता फ्रैंड्स और फेमिली को देता है। यह भी पढ़े: Attention! 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, आपका हैंडसेट तो नहीं शामिल
क्या कहती है रिपोर्ट
रॉयटर्स इंस्टीट्यूट फॉर स्टडी ऑफ जर्नलिज्म में रिसर्चर ने वॉट्सएप को लेकर रिसर्च किया। इस रिसर्च रिपोर्ट में सामने वॉट्सएप को लेकर एक जानकारी सामने आई है। डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2017 के लेखकों का कहना है, हम कुछ समय से व्हाट्सऐप की वृद्धि दर पर नजर रख रहे थे, लेकिन समाचार के लिए इसके प्रयोग में पिछले एक साल में देश आधारित विविधता के साथ 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह भी पढ़े:
नंबर बदलने की सूचना दोस्तों को खुद ही देगा व्हाट्सऐप, चल रही है इस नए फीचर की टेस्टिंग
34 देश हुए थे शामिल
इस रिसर्च में यूरोप, अमेरिका और एशिया के 34 देशों की वॉट्सएप डेटा स्टडी की गई करीब 70,000 लोग इसमें प्रतिभागी बने। रिपोर्ट में कहा गया कि मेलेशिया के 51 प्रतिशत लोग न्यूज और डिस्कस के लिए फेसबुक का प्रयोग करते हैं। अमेरिका में सिर्फ तीन प्रतिशत लोग ही फेसबुक का इस्तेमाल न्यूज और चर्चा के लिए करते हैं। यह भी पढ़े: व्हाट्सऐप बीटा ऐप में आया एक अनोखा फीचर, भेजे गए मैसेजेज भी अब ले सकेंगे वापस
फेसबुक हो रहा है नुकसान!
अगर बात इन दोनों शहरों के अलावा ब्राजील की करें तो यहां 46 फीसदी लोग और स्पेन में करीब 32 फीसदी लोग इसका इस्तेमाल न्यूज जानने, पढ़ने, शेयर करने और डिस्कस करने के लिए करते हैं। हालांकि रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि न्यूज के सोर्स के रूप में वॉट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से लोग खबरों के लिए फेसबुक का यूज कम करते जा रहे हैं और वॉट्सएप की मालिक कंपनी फेसबुक को इसका नुकसान हो रहा है।भी पढ़े: WhatsApp करना चाहती है डिजिटल पेमेंट सेक्टर में प्रवेश, भारत में लॉन्च के साथ होगी शुरुआत
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक