लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन के साथ मिलेगा 3 महीने फ्री इंटरनेट, ये हैं 5 बेहतरीन विकल्प
रिलायंस जियो की लॉन्चिंग की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन फिर भी कंपनी टेस्टिग के दौर में यूजर्स को जियो की फ्री वॉइस और डेटा इंटरनेट उपलब्ध करा रही है।
नई दिल्ली। रिलायंस की 4जी सर्विस जियो का इंतजार लगभग सभी गैजेट लवर्स कर रहे हैं। रिलायंस जियो की लॉन्चिंग की तारीखों की घोषणा तो अभी नहीं हुई है लेकिन फिर भी कंपनी टेस्टिग के दौर में यूजर्स को जियो की फ्री वॉइस और डेटा इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करा रही है। लेकिन यह सर्विस आपको रिलायंस के लाइफ स्मार्टफोन खरीदने पर ही मिलेगी। हालांकि कंपनी सैमसंग और दूसरी कंपनियों को भी इस स्कीम के साथ जोड़ने की तैयारी में है। लेकिन अभी इसमें समय लग सकता है। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए आज लाइफ ब्रांड के पांच फोन लेकर आई है, जिस पर आप 3 महीने फ्री इंटरनेट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
लाइफ अर्थ 2
रिलायंस लाइफ सीरीज का सबसे दमदार फोन अर्थ 2 है। कंपनी ने जून में इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फिलहाल यह फोन 19999 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट+ सिक्योरिटी तकनीक है। इस स्मार्टफोन में साधारण पैटर्न/पिन बेस्ड लॉक के अलावा एक रेटिना लॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। LYF अर्थ 2 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है।
तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
लाइफ वॉटर 7
रिलायंस LYF वाटर 7 कंपनी का फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन है। इस फोन की कीमत 12999 रुपए है। इस फोन की स्क्रीन ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले लाइफ वाटर 7 फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों सिम पर 4जी सपोर्ट मिलता है।
लाइफ वाटर 4
लाइफ का यह फोन 7599 रुपए में रिलायंस स्टोर पर उपलब्ध है। लाइफ वाटर 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 1.2GHz क्ववाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है। लाइफ वाटर 4 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वाटर 4 की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लाइफ विंड 1
LYF विंड 1 स्मार्टफोन 6899 रुपए में बाजार में उपलब्ध है। इस फोन में 5 इंच एचडी का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। विंड 1 स्मार्टफोन एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें आप एक बार में एक सिम पर ही 4जी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम916) प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
LYF Flame5
लाइफ ब्रांड का यह बजट स्मार्टफोन 2999 रुपए में उपलब्ध है। Flame5 में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है। इस डुअल सिम फोन में एक समय में एक सिम कार्ड पर 4जी सपोर्ट और दूसरे पर 2जी सपोर्ट मिलेगा। फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी हैं।
यह भी पढ़ें- छह टेलीकॉम कंपनियों को 12,500 करोड़ रुपए का नोटिस भेजेगा DOT, आमदनी को कम करके दिखाने का आरोप