A
Hindi News पैसा गैजेट Reliance ने लॉन्च किए लाइफ फ्लेम2 और लाइफ विंड4, जानिए फीचर्स

Reliance ने लॉन्च किए लाइफ फ्लेम2 और लाइफ विंड4, जानिए फीचर्स

Reliance launches two budget smartphones Lyf Flame 2 and Lyf wind4. Both are priced for 4,799 and 6,799 respectively.

Reliance ने लॉन्च किए बजट स्‍मार्टफोन LYF फ्लेम2 और LYF विंड4, जानिए फीचर्स- India TV Paisa Reliance ने लॉन्च किए बजट स्‍मार्टफोन LYF फ्लेम2 और LYF विंड4, जानिए फीचर्स

नई दिल्लीReliance ने लाइफ ब्रांड के तहत अपने दो सस्‍ते स्मार्टफोन लाइफ फ्लेम2 और लाइफ विंड4 लॉन्च कर दिए है। रिलायंस लाइफ फ्लेम2 की कीमत 4,799 रुपए और लाइफ विंड4 की कीमत 6,799 रुपए है। ये दोनों फोन देशभर में रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। लाइफ फ्लेम2 ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेंगे। लाइफ विंड4 ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।

क्या है रिलायंस लाइफ फ्लेम2 और लाइफ विंड4 के फीचर्स

Reliance लाइफ फ्लेम2 और लाइफ विंड4 दोनों में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इन डुअल सिम स्मार्टपोन में 1 जीबी रैम है साथ ही इंटरनल मेमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इन 4 जी फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

देखिए रिलायंस LYF की कंप्‍लीट रेंज और स्‍पेसिफिकेशंस

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

रिलांयस लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन

Reliance लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन में 4 इंच का WVGA IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोलयूशन 840 x 480 पिक्सल है। इसमें 1 GHz का क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी 6735 एम प्रोसेसर है। फोटो खींचने क लिए फोन में एलईडी फ्लैश व ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन के डायमेंशन 124.2×64.8x 10.3 मिलीमीटर और वजन 145 ग्राम है। रिलांयस लाइफ फ्लेम 2 में 1500 एमएएच पावर की बैटरी है।

रिलांयस लाइफ विंड 4 के फीचर्स

Reliance लाइफ विंड 4 में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। इसमें 1.1 GHz का क्वाड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210  प्रोसेसर है। फोटो खींचने के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी क्लिक करने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का डाइमेशन 144x72x8.9 मिलीमीटर और वजन 146 ग्राम है। फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- iBall ने लॉन्च किए दो सस्ते लैपटॉप, कीमत 9,999 रुपए से शुरु

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्‍ट्रेशन पेपर्स साथ रखने का झंझट खत्‍म

Latest Business News