नई दिल्ली। रिलायंस ने अपनी बहुप्रतीक्षित 4G सर्विस जियो की लॉन्चिंग से पहले अपनी स्मार्टफोन की रेंज को विस्तार देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने LYF ब्रांड के तहत चौथा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ़्लेम 1 पेश कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को अपने रिटेल आउटलेट रिलायंस डिजिटल पर 6,490 रुपए में लिस्ट किया है। हालांकि कंपनी का यह फोन कब से स्टोर पर उपलब्ध होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले कंपनी अब तक एलवाईएफ ब्रांड के तीन स्मार्टफोन एलवाईएफ अर्थ 1, वाटर 1 और वाटर 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह फोन काले, लाल और सफ़ेद रंगों में उपलब्ध होगा।
Jio की लॉन्चिंग से पहले रिलायंस ने शुरू की 4G फोन LYF की बिक्री, कीमत 14,690 से शुरू
देखिए रिलायंस LYF की कंप्लीट रेंज और स्पेसिफिकेशंस
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
ये हैं फ्लेम 1 की खासियत
एलवाईएफ फ़्लेम 1 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलवाईएफ फ़्लेम 1 में फेस डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन और स्माइल डिटेक्शन जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। 132.6×66.2×9.3 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले लाइफ फ़्लेम 1 का वज़न 138 ग्राम है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
ये हैं एलवाईएफ फ्लेम 1 की स्पेसिफिकेशंस
एलवाईएफ फ़्लेम 1 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफ़डब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ़्लेम 1 एक डुअल-सिम फोन है। हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Latest Business News