A
Hindi News पैसा गैजेट जियो की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

जियो की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

Reliance Jio की 4जी मोबाइल सेवा योजना प्राइम से उसके कनेक्शन की मांग को गति नहीं मिल रही है। हालांकि, पुरानी कंपनियों को लाभ हुआ है।

UBS Report: Jio की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ- India TV Paisa UBS Report: Jio की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

यूबीएस ने कहा कि हमें अचंभा है कि मार्च से मांग में तेजी का अभाव है जबकि उसी समय जियो प्राइम पेशकश की घोषणा की गई थी। जियो की भुगतान आधारित सेवा का पहला महीना अप्रैल था। जियो की प्राइम सेवा 309 रुपए प्रति महीने पर शुरू हुई। इसके तहत ग्राहक को एक गीगाबाइट 4जी मोबाइल ब्राडबैंड सेवा प्रतिदिन दी गई। इसके साथ असीमित मात्रा में किसी नेटवर्क पर असीमित कॉल की भी सुविधा दी गई है।

Latest Business News