नई दिल्ली। रिलायंस जियो इस बार फीचर फोन ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन की दुनिया में भी एक बड़ा तहलका मचाने की तैयारी में है। रिलायंस जियो एक ऐसा फीचर फोन लॉन्च करने वाली है जिसमें स्मार्टफोन वाले सभी फीचर होंगे और यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो पर चलेगा। इस डुअल सिम फोन में व्हाट्सऐप जैसे एप्लिकेशन तो होंगे ही साथ ही इंटरनेट शेयरिंग के लिए हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स भी होंगे। रिलायंस जियो ने इसके निर्माण के लिए चिपप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक से समझौता किया है। मीडियाटेक के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी सार्वजनिक की।
Realiance Jio, New Jio Phone, Whatsapp, Android Oreo, Hotspot
जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले इस फोन की कीमत भी 4,000 रुपए से कम होगी। मीडियाटेक के (वायरलेस कम्युनिकेशंस) के जनरल मैनेजर टीएल ली ने कहा कि अपने मौजूदा फीचर फोन के अलावा जियो सिर्फ मीडियाटेक के साथ ही नहीं बल्कि गूगल के साथ भी जुटी हुई है ताकि एंट्री लेवल एंड्रॉयड गो डिवाइस लॉन्च की जा सके।
आपको बता दें कि गूगल ने दिसंबर 2017 में एंट्री लेवल एंड्रॉयड ओरियो गो एंडिशन उन स्मार्टफोन्स के लिए जारी किया था जिनमें 1GB या उससे के रैम होता है। कम कीमत वाले ऐसे मोबाइल फोन भारत में इंटरनेट का विस्तान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Realiance Jio, New Jio Phone, Whatsapp, Android Oreo, Hotspot
एंड्रॉयड ओरियो गो प्रोजेक्ट दरअसल गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर्स अभियान का हिस्सा है। इसकी अगुवाई सीजर सेनगुप्ता कर रहे हैं। उनका दावा है कि गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी ऐप ऐसे फोन्स पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि जियो अपने जियो फोन को एक फीचर फोन से बेहतर क्वालिटी का स्मार्टफोन बनाना चाहती है। अपने फीचर फोन की बदौलत जियो ने इस बाजार को हिला कर रख दिया है और इस बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी बना चुकी है।
Latest Business News