नई दिल्ली। Reliance Jio सस्ते इन्टरनेट और फ्री वॉयस कॉलिंग के बाद सस्ता 4G फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो जल्द ही 1,500 रुपए की कीमत वाला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है।
फीचर फोन लाने की तैयारी
- जहां आज का मोबाइल युग iOS और एंड्राइड के इर्द गिर्द घूम रहा है।
- रिलायंस जियो इस युग में अपने फीचर फोंस को बाजार में उतारकर एक नया प्रयोग करने की तैयारी में है।
- आपको बता दें कि रिलायंस जियो जल्द ही 4G VoLTE सपोर्ट से लैस फीचर फोंस बाजार में उतारने वाला है।
- साथ ही बता दें कि इन फीचर फोंस की कीमत 1000-1500 रुपए के बीच होने वाले है।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
अगले साल की शुरुआत में आ सकते है फोन
- एक रिपोर्ट की माने तो रिलायंस अपने ये फीचर फोंस इस साल के अंत तक बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहा है।
- इन्हें 2017 की शुरुआत में भी पेश किया जा सकता है।
- आपको बता दें कि ये जो VoLTE फीचर है इसके माध्यम से आप अपने फ़ोन के माध्यम से वॉयस कॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं एक LTE नेटवर्क परऔर इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये 4G VoLTE से लैस फीचर फ़ोन स्प्रेडट्रम 9820 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं
रिलायंस पहले भी सस्ते लाकर किया था बड़ा धमाल
- एक बार फिर से रिलायंस सस्ते फोन की दुनिया में अपने को स्थापित करना चाहता है ऐसा ही कुछ एक बार पहले भी हुआ था, जब रिलायंस ने “कर लो दुनिया मुट्ठी” में का नारा देकर अपने फोन को बाजार में उतारा था।
Latest Business News