A
Hindi News पैसा गैजेट Jio ने सुनाई खुशखबरी, मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 47.5 प्रतिशत बढ़कर रहा 3508 करोड़ रुपये

Jio ने सुनाई खुशखबरी, मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 47.5 प्रतिशत बढ़कर रहा 3508 करोड़ रुपये

जियो प्लेटफार्म्स ने कहा कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में जियो की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 138.2 रुपये रही।

Reliance Jio Q4 net profit zooms 47.5 pc to Rs 3,508 crore- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Reliance Jio Q4 net profit zooms 47.5 pc to Rs 3,508 crore

नई दिल्‍ली। रिलांयस इंडस्ट्रीज की प्रौद्योगिकी इकाई जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 47.5 प्रतिशत बढ़कर 3,508 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 18,278 करोड़ रुपये रही। बयान के अनुसार कंपनी के ग्राहकों की संख्या 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार 42.62 करोड़ रही।

जियो प्लेटफार्म्स ने कहा कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में जियो की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 138.2 रुपये रही। यह दिसंबर 2020 तिमाही की 151 रुपये प्रति ग्राहक आय के मुकाबले कम है। बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में एआरपीयू 138.2 रुपये रही। तिमाही आधार पर कमी का कारण इंटरनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) की जगह एक जनवरी, 2021 से ‘बिल एंड कीप’ व्यवस्था को अपनाना और तिमाही के दौरान दिन का कम होना है।

बिल एंड कीप (बिल अपने पास ही रखने) की व्यवस्था में कॉल टर्मिनेशन चार्ज शून्य हो गया है और जिस ऑपरेटर के नेटवर्क पर कॉल खत्म होती है उसे कॉल मिस जाने वाले नेटवर्क प्रदाता से यह शुल्क नहीं मिलता, जो छह पैसे प्रति मिनट की दर से मिलता था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 42.6 करोड़ पहुंच गई है और कंपनी न केवल अपने मौजूदा ग्राहकों को बल्कि सभी लोगों, परिवार और उपक्रमों को डिजिटल के क्षेत्र में बेहतर अनुभव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले एक-दो साल में हुई भागीदारी के साथ, जियो भारत को प्रमुख डिजिटल समाज बनाने की दिशा में प्रयास करती रहेगी।

अंबानी ने कहा कि कोविड-19 देश के लिए नई चुनौती लेकर आया है और जियो की टीम ग्राहकों को सुचारू सेवा सुनिश्चित करने के लिये समस्याओं के समाधान को लेकर जमीन पर अथक काम कर रही है। जियो प्लेटफार्म्स के परिचालन का 2020-21 पहला पूरा साल था। उसकी आय और कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) क्रमश: 73,503 करोड़ रुपये और 32,3259 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान 12,537 करोड़ रुपये रहा।

जनवरी-मार्च तिमाही में मुकेश अंबानी की कंपनी का मुनाफा सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...

कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार ने अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लिया ये फैसला...

दुख की इस घड़ी में मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया तोहफा...

COVID-19 के खिलाफ जंग में भारत को मिली बड़ी मदद....

 

Latest Business News